Plane crashes:
लंदन, एजेंसियां। ब्रिटेन में एक छोटा विमान हादसा का शिकार हो गया। लंदन साउथएंड हवाई अड्डे पर ये हादसा उस समय हुआ, जब प्लेन में उड़ान भरते ही आग लग गई। ब्रिटिश मीडिया ने बताया कि मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट बीचक्राफ्ट बी200 सुपर किंग एयर क्रैश हुआ है। मरीजों को ले जाने के लिए डिजाइन किया ये प्लेन नीदरलैंड जा रहा था। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए हवाई अड्डे से उड़ानें रद्द कर दी गईं। पुलिस ने एयरपोर्ट पास स्थित गोल्फ क्लब और रग्बी क्लब को भी खाली करा दिया।
Plane crashes:अभी मौत का आंकड़ा स्पष्ट नहीः
एसेक्स पुलिस ने कहा कि वे घटनास्थल पर सभी आपातकालीन सेवाओं के साथ काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से आग और घना काला धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। दुर्घटना का शिकार हुआ विमान 12 मीटर लंबा बताया जा रहा है। यह 12 यात्रियों को ले जाने में सक्षम माना जाता है। इस हादसे में कई मौतें होने का अंदेशा है। हालांकि अभी इस हादसे में हुआ मौतों की जानकारी नहीं दी गई है।
एसेक्स पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि उन्हें हवाई अड्डे पर एक गंभीर हादसा होने के बारे में उनको स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आपातकालीन सेवाओं के साथ काम शुरू किया।
हादसे के बाद स्थानीय सांसद डेविड बर्टन-सैम्पसन ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने और आपातकालीन सेवाओं को अपना काम करने देने की अपील की है। साउथएंड हवाई अड्डा ब्रिटेन की राजधानी लंदन से करीब 72 किलोमीटर पूर्व में है।
इसे भी पढ़ें