पटना, एजंसियां। प्रशांत किशोर किसी भी पार्टी या नेता को सलाह देने के लिए 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा फीस लेते थे। ये बयान उन्होंने बिहार के बेलागंज विधानसभा में अपने कैंडिडेट के प्रचार के दौरान दिया।
प्रशांत ने कहा कि ‘लोग अक्सर पूछते हैं कि मैं अपने अभियान के लिए पैसे कहां से लाता हूं। मेरी बनाई सरकारें आज देश के 10 राज्यों में चल रही हैं। तो क्या हमको अपने अभियान के लिए टेंट और तंबू लगाने के लिए पैसा नहीं मिलेगा? आप लोगों ने मुझे इतना कमजोर समझ रखा है क्या?’
प्रशांत ने उपचुनाव में कैंडिडेट्स उतारे:
13 नवंबर को बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। पहली बार प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने भी सभी सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे हैं।
दरअसल, 2 साल तक बिहार में पदयात्रा करने के बाद प्रशांत ने 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी की नींव रखी थी।
इसे भी पढ़ें