नयी दिल्ली, एजेंसियां : लक्षद्वीप में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15.3 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की गई है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने सुदूर द्वीपों तक ईंधन पहुंचाने के लिए विशेष बुनियादी ढांचा तैयार किया है।
इसके लिए हुए खर्च की वसूली के लिए लागू अतिरिक्त शुल्क को हटाने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी हुई है।
लक्षद्वीप के एंड्रॉट और कालपेनी द्वीप में 15.3 रुपये की कमी की गई है। वहीं करावट्टी और मिनिकॉय में 5.2 रुपये प्रति लीटर कटौती की गई है।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी है। नई कीमतें आज से प्रभावी हो गई हैं।
लक्षद्वीप में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) चार द्वीपों कवरत्ती, मिनिकॉय, एंड्रोट और कल्पेनी में पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति कर रहा है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कवरत्ती और मिनिकॉय में डिपो हैं। इन डिपो में उत्पाद की आपूर्ति केरल के कोच्चि में IOCL डिपो से की जाती है।
कावारत्ती और मिनिकॉय में रिटेल आउटलेट्स को डिपो से सीधे पाइपलाइनों के माध्यम से आपूर्ति की जाती है। अन्य दो द्वीपों, एंड्रोट और कल्पेनी को कावारत्ती डिपो से बैरल के माध्यम से आपूर्ति की जाती है।
लक्षद्वीप द्वीपों में कावारत्ती और मिनिकॉय में डिपो में किए गए पूंजीगत व्यय की वसूली के लिए पेट्रोल और डीजल के मूल्य निर्माण में 6.90 रुपये प्रति लीटर की यह राशि शामिल की गई थी।
यह तत्व पिछले 3 वर्षों से कीमतों में शामिल किया गया था। चूंकि अब पूंजीगत व्यय की पूरी वसूली हो चुकी है, इसलिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों से इस तत्व को हटाया जा रहा है।
इससे पेट्रोल और डीजल की आरएसपी लगभग 6.90 रुपये/लीटर (10% वैट सहित 7.60 रुपये/लीटर) कम हो जाएगी, जिससे ग्राहक को लाभ मिलेगा।
इसे भी पढ़ें