Pawan Singh:
पटना, एजेंसियां। भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह तो राजनीति में फेल हो गये, पर अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वह बिहार में आगामी विधानसभा का चुनाव में काराकाट की किसी सीट से लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि यदि उन्हे किसी बड़ी पार्टी से चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलता है, तो वे निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगी।
Pawan Singh: एक साल से काराकाट में सक्रिय हैं ज्योति सिंहः
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट में लगातार एक साल से सक्रिय है। लगातार सामाजिक और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होना भी यह संकेत दे रहा था कि वे आने वाले चुनाव में दांव लगा सकती है। अब उन्होंने भी ये साफ कर दिया है कि वे विधानसभा के चुनाव में उतरने वाली हैं।
Pawan Singh: राजनीतिक दलों के संपर्क में नहीः
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अपने पिताजी की तबीयत खराब रहने के कारण वे दिल्ली में रही। जिसके कारण वे राजनीतिक दल के संपर्क में नहीं रही हैं। इसलिए यदि उन्हें किसी पार्टी से अवसर नहीं भी मिलता है, तो वे निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरेंगी। साथ ही यह साफ कर दिया है कि काराकाट के ही किसी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी।
Pawan Singh: 2024 के लोकसभा चुनाव में विफल रहे थे पवन सिंहः
पवन सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में काराकाट से ही निर्दलीय चुनाव लड़ा था। लेकिन, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान उनकी पत्नी ने भी चुनाव प्रचार में कंधे से कंधे मिलाकर मदद की। लेकिन, चुनाव के बाद पवन सिंह मैदान में संक्रिय नहीं रहे। वहीं, उनकी पत्नी लगातार क्षेत्र में सक्रिय रही है। ऐसे में लोग अंदेशा लगा रहे है कि यह पवन सिंह के हार को भुलाने में मदद कर सकती है।
इसे भी पढ़ें
बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे अभिनेता पवन सिंह