Palamu Rape:
Palamu Rape: लोगों ने कैंडल मार्च निकला,, पुलिस से भी भिड़े
पलामू। पलामू में एक 11 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में लोगों का गुस्सा सड़कों पर उतर आया । आरोपी टिंकू शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीती रात सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला।
प्रदर्शनकारियों ने ‘वी वांट जस्टिस’ और ‘बहन हम शर्मिंदा हैं, तेरा कातिल जिंदा है’ के नारे लगाए। कैंडल मार्च के दौरान कुछ युवा एमएमसीएच हॉस्पिटल की ओर बढ़ना चाह रहे थे, जहां आरोपी भर्ती है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के क्रम में पुलिस और लोगों के बीच धक्का-मुक्की हुई।
Palamu Rape: सड़कों पर दिखा लोगों का गुस्साः
घटना बुधवार की है, जब 35 वर्षीय आरोपी ने कांदु मुहल्ले में बच्ची के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर शव को घर में छिपा दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। टीओपी टू के प्रभारी अनिल कुमार सिंह को हटाने की मांग के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है।
Palamu Rape: फांसी की मांग कर रही थी महिलाएः
प्रदर्शनकारी महिलाएं आरोपी को चौक पर फांसी देने और एनकाउंटर की मांग कर रही हैं। एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। हालात को देखते हुए सदर सीओ अमरजीत बलहोत्रा भी दंडाधिकारी के रूप में मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हॉस्पिटल में आरोपी की सुरक्षा बढ़ा दी है।
इसे भी पढ़ें
रिश्ता शर्मसार, बहू ने वीडियो बनाकर बलात्कारी ससुर को भिजवाया जेल