पलामू। पलामू पुलिस ने 48 घंटे के अंदर डबल मर्डर का खुलासा कर दिया है। इन दोनों हत्याओं को पड़ोसियों ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार राजमोहन पोलू के व्यवहार से तंग होकर उसके पड़ोसियों ने ही उसे मार दिया। चश्मदीद होने के कारण हत्यारों ने बिजली मिस्त्री राकेश दास को भी मार दिया।
पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सेमरटांड निवासी रवि चंद्रवंशी उर्फ़ रवि राम (27), राहुल चंद्रवंशी (21) और विशाल कुमार ( 20 ) सेमरटांड़ के रहने वाले हैं। रवि और राहुल भाई हैं।
हत्या के बाद से तीनों सलतुआ में छिपे हुए थे। पोलू के जेल से बाहर निकलने के बाद से ही उसकी हत्या की प्लानिंग इन्होंने कर ली थी।
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि आरोपियों के जमीन से होते हुए राजमोहन पोलू के घर में बिजली का कनेक्शन आया था। जिसे हत्या के दो दिन पहले होली के दिन आरोपियों ने काट दिया था।
27 मार्च को जब पोलू बिजली मिस्त्री राकेश से तार को जोड़वाना चाह रहा था, तब विवाद बढ़ गया। पोलू ने इनके ऊपर अपना राइफल तान दिया।
इस पर आरोपी राहुल ने देशी कट्टा से पोलू पर गोली चला दिया। मगर गोली मिसफायर कर गया। इसके बाद धक्का मुक्की कर राहुल ने पोलू का राइफल छीन कर राइफल के बट से पोलू के सिर पर वार कर दिया। पोलू जमीन पर गिर गया और उसकी लाठी डंडे से जमकर पिटाई की गई। बिजली मिस्त्री को भी राइफल के बट से ही मारा गया था।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पोलू उनके माता -पिता के साथ मारपीट करता था। बात बात में वह राइफल तान देता था। पुलिस ने एक देशी कट्टा, खून लगा हुआ कपड़ा, टूटा हुआ राइफल बरामद किया है।
इसे भी पढ़ें
लोकतंत्र बचाओ रैली में पहुंचने लगे विपक्षी नेता: सोनिया, राहुल और खरगे भी पहुंचनेवाले हैं