हाल ही में हुआ था पति का निधन
पटना, एजेंसियां। बिहार से बड़ी खबर आ रही है। पद्मभूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। उनको इमरजेंसी वार्ड में रखा गया है। बता दें कि, हाल ही में उनके पति का ब्रेन हैमरेज से निधन हुआ था।
एक सप्ताह हैं बीमारः
जानकारी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से उनको खाने-पीने में काफी समस्याएं आ रही हैं। जिसको लेकर उनको दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है।
चिकित्सकों के मुताबिक शनिवार सुबह उनकी स्थिति काफी बिगड़ गई। हालांकि, अभी उनकी तबीयत की स्थिति को लेकर कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया गया है।
पति के निधन से हैं दुखीः
देश की चर्चित लोक गायिका और पद्मभूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा अपने पति के निधन के बाद से काफी दुखी हैं। वे अपने पति के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ लिखती रहती हैं।
उन्होंने हाल ही में फ़ेसबुक पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा था कि लाल सिंदूर बिन मंगियों न सोभे….पर सिन्हा साहब की मधुर स्मृतियों के सहारे संगीत यात्रा को चलायमान रखने की कोशिश रहेगी। खास कर आज के दिन सिन्हा साहब को मेरा प्रणाम समर्पित …
इसे भी पढ़ें