गढ़वा। केंद्रीय खाद्य सुरक्षा मंत्री सह लोजपा के प्रमुख चिराग पासवान आज रविवार को गढ़वा पहुंचे। यहां उन्होंने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी भानू प्रताप साही के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया।
रमना हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि, आप जिस टेंट मे बैठे हैं पहले ऐसे ही टेंट मे पांच सौ वर्ष तक भगवान श्रीराम थे। लेकिन एनडीए की सरकार बनने के बाद आज देखिये अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हो गया।
इसलिए आप एनडीए प्रत्याशी को वोट दीजिये और इस टेंट के ज़माने से बाहर निकलिए।
उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार जिस उद्देश्य से काम कर रही है उससे आम लोगों का विकास हो रहा है। पूरे विश्व की सबसे बड़ी योजना ‘प्रधानमंत्री जन-धन गरीब योजना’ से गरीब का हर तब का लाभान्वित है।
आज मैं यहां आया हूं तो एक लक्ष्य, एक सपना और एक संकल्प लेकर आया हूं, जो मेरे पिता का सपना था। झारखंड समृद्ध राज्य है इसे हमें सजोना है। इसलिए एनडीए की तरफ से हमारे प्रत्याशी भानू प्रताप साही को अधिक से अधिक मतों से जिताइए।
इसे भी पढ़ें