Oscars invite
मुंबई, एजेंसियां। अमेरिका की प्रतिष्ठित संस्था अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (ऑस्कर अकादमी) ने 534 नए सदस्यों को आमंत्रित किया है। इनमें भारत से अभिनेता-निर्देशक कमल हासन, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और फिल्म ऑल वी इमैजिन ऐज़ लाइट की निर्देशक पायल कपाड़िया भी शामिल हैं। अकादमी की इस सूची में दुनिया भर के सिनेमा से जुड़े दिग्गजों के नाम हैं। भारत से शामिल अन्य कलाकारों में ‘गली बॉय’ के कास्टिंग डायरेक्टर करण माली, पायल कपाड़िया की फिल्म के सिनेमैटोग्राफर रणबीर दास और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर मैक्सिमा बसु भी हैं।
Oscars invite:ऑस्कर ने इनके आमंत्रण को लेकर प्रशंसा कीः
अकादमी के सीईओ बिल क्रेमर और अध्यक्ष जेनेट यांग ने अपने संयुक्त बयान में कहा, “हम इन प्रतिभावान कलाकारों और तकनीकी विशेषज्ञों का स्वागत करते हुए बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं, जिन्होंने फिल्म जगत और वैश्विक सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान दिया है।”
Oscars invite:41 प्रतिशत महिलाओं को आमंत्रणः
साल 2025 के लिए आमंत्रित किए गए नामों में 41 प्रतिशत महिलाएं हैं, जबकि 45 प्रतिशत सदस्य ऐसे समुदायों से आते हैं जिन्हें लंबे समय तक प्रतिनिधित्व नहीं मिला। इसके अलावा, 55 प्रतिशत सदस्य अमेरिका से बाहर के 60 देशों व क्षेत्रों से हैं।
Oscars invite:आमंत्रण सूची में कई चर्चित नामः
इन नए नामों में 91 ऑस्कर नामांकित, 26 ऑस्कर विजेता और तीन विज्ञान व तकनीक पुरस्कार विजेता भी शामिल हैं।
सूची में कुछ और चर्चित अंतरराष्ट्रीय नाम भी हैं — जैसे गिलियन एंडरसन, जोडी कमर, एम्मा कोरिन, कीरन कल्किन, मार्गरेट क्वॉली, एंड्रयू स्कॉट और जेरमी स्ट्रॉन्ग।
भारतीय मूल के कनाडाई निर्माता राज कपूर, संगीतकार सिद्धार्थ खोसला, अमृता वाज़, कार्यकारी श्रेणी में रवि आहूजा, डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार स्मृति मूंदड़ा, वीएफएक्स एक्सपर्ट रवि बंसल और अभिषेक नायर भी आमंत्रितों में शामिल हैं।
निर्देशक वर्ग में कोराली फार्गेट, माइक फ्लानागन और मिगुएल गोम्स जैसे चर्चित नामों को भी आमंत्रण मिला है।
बता दें कि ऑस्कर अकादमी में सदस्यता 19 शाखाओं और एक जनरल कैटेगरी में दी जाती है, और इसके लिए उसी वर्ग के कम-से-कम दो मौजूदा सदस्यों द्वारा नामांकन अनिवार्य होता है।
इसे भी पढ़ें