रांची : आप इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है।
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है. राइट्स की ओर से असिस्टेंट मैनेजर के रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है । इच्छुक आवेदक राइट्स की ऑफिशियल वेबसाइट rites.com/Career पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के जरिए रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड में मैनेजर की कुल 72 पदों को भरा जाना है।
असिस्टेंट मैनेजर (मैकेनिकल/धातुकर्म) के 34,
असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) के 28,
असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) के 8,
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी/सीएस) के 2
आवेदन की अंतिम तिथि
राइट्स में असिस्टेंट मैनेजर पदों पर एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों के पास 22 अप्रैल 2024 है
जरूरी योग्यता
राइट्स में असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास पद के अनुसार मैकेनिकल, टेक्नोलॉजी, प्रोडक्शन, मैनुफैक्चरिंग,सिविल आदि में इंजीनियरिंग डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।
आयु सीमा
राइट्स में असिस्टेंट मैनेजर पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है।
आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा और ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 300 रुपये फीस देनी होगी।
ऐसे करे आवेदन
राइट्स की ऑफिशियल वेबसाइट rites.com/Career पर जाएं, अब यहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें, मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, आवेदन शुल्क जमा करें,
फॉर्म सबमिट कर दें और इसे डाउनलोड कर लें।
इसे भी पढ़ें