पूर्व विधायक की पत्नी चमेली देवी ने लगाये गंभीर आरोप
जामताड़ा। स्थानीय झामुमो नेता व पूर्व विधायक स्व. विष्णु प्रसाद भैया की पत्नी चमेली देवी ने जामताड़ा थाने में सारठ विधायक व पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शुक्रवार की देर शाम चमेली देवी जामताड़ा थाने पहुंचीं और रणधीर सिंह पर गाली-गलौज व धमकी देने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई।
क्या है पूरा मामला
चमेली देवी ने आवेदन में कहा है कि 5 नवंबर को सारठ विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर लौटने के बाद रात में राम प्रसाद मंडल नामक व्यक्ति के मोबाइल से फोन आया और उसने कहा कि विधायक रणधीर सिंह आपसे बात करेंगे। चमेली देवी ने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि विधायक और दो बार मंत्री रह चुके रणधीर सिंह एक महिला के प्रति इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, रणधीर सिंह ने न सिर्फ मुझे सारठ क्षेत्र में चुनाव प्रचार नहीं करने की धमकी दी, बल्कि इस तरह के अपशब्दों का प्रयोग किया कि मैं कैमरे के सामने नहीं बता सकती।
चमेली देवी ने रोते हुए कहा कि भले ही आज मेरे पति और बेटा मेरे साथ नहीं हैं, लेकिन रणधीर सिंह को यह पता होना चाहिए कि जामताड़ा जिले में ही नहीं, बल्कि झारखंड में मेरे हजारों बेटे हैं जो हमेशा मेरे लिए खड़े रहते हैं और कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।
इसे भी पढ़ें