भुवनेश्वर, एजेंसियां : लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणा-पत्र और 10-सूत्रीय गारंटी कार्ड जारी किया, जिसमें राज्य के लोगों के लिए कई प्रमुख पहल पर अमल का वादा किया गया है।
कांग्रेस ने ओडिशा के पार्टी प्रभारी अजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष शरत पटनायक और घोषणा-पत्र समिति के अध्यक्ष पंचानन कानूनगो की उपस्थिति में अपना घोषणा-पत्र और गारंटी कार्ड जारी किया।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय कुमार ने गारंटी पत्र जारी करते हुए कहा कि ओडिशा में हमारी सरकार बनती है तो हम किसानों के सभी लोन को माफ कर देगें, एमएसपी की गारंटी देंगे, धान प्रति कुंटल 3000 रुपये खरीदेंगे, 300 रुपये का अतिरिक्त बोनस देंगे।
उन्होंने कहा कि पूरे ओडिशा में धान की पैदावार होती है, मगर सबसे कम कीमत यहां के किसानों को मिलती है। प्रदेश में 95 प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर करते हैं।
कांग्रेस प्रभारी ने यह भी कहा कि किसानों का लोन माफ करने के साथ ही प्रत्येक किसान को प्रति माह 2000 रुपया पेंशन देंगे, इससे एक किसान को साल में 24 हजार रुपया मिलेगा। 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे।
इसे भी पढ़ें
एलएसी पर हालात स्थिर लेकिन संवेदनशील, भारतीय सैनिकों की तैनाती बेहद मजबूत: जनरल पांडे