नई दिल्ली, एजेंसियां। स्पीकर का चुनाव हारने के बाद विपक्ष अब डिप्टी स्पीकर के लिए दावेदारी करेगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो विपक्ष ने कांग्रेस सांसद के. सुरेश को ही डिप्टी स्पीकर के लिए प्रत्याशी बनाने पर सहमति बना ली है।
के. सुरेश विपक्ष के स्पीकर पद के भी उम्मीदवार थे, वे NDA के ओम बिरला से ध्वनि मत से यह चुनाव हार गए थे।
इधर, एनडीए ने अब तक डिप्टी स्पीकर के पद को लेकर अपना पत्ता नहीं खोला है। उम्मीद की जा रही है कि आज ही दोपहर बाद एनडीए अपने डिप्टी स्पीकर पद के प्रत्याशी का नाम का ऐलान कर सकता है।
माना जा रहा है कि एनडीए में बीजेपी छोड़ किसी सहयोगी के दल के नेता को डिप्टी स्पीकर पद का प्रत्याशी बनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें
ओम बिरला चुने गये लोकसभा के स्पीकर, मोदी-राहुल ने साथ जाकर उन्हें आसंदी पर बैठाया