भाजपा की बैठक के बाद नई तारीख आई सामने
नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में नई सरकार का शपथ ग्रहण 9 जून को हो सकता है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हुई भाजपा नेताओं की बैठक के बाद ये नई तारीख सामने आई है।
इससे पहले चर्चा थी कि 8 जून को शपथ ग्रहण हो सकता है। चुनाव 2024 के नतीजों के बाद देश को अब नई सरकार का इंतजार है।
एनडीए को मिले बहुमत के बाद देश में फिर एक बार मोदी सरकार की पुष्टि हो गई है।
अहम बताई जा रही बैठक
आज भी बैठकों का दौर जारी है। जेपी नड्डा के आवास पर हुई बीजेपी की बैठक में बैठक में नई सरकार बनाने और शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया।
बता दें कि बीजेपी ने सहयोगी दलों से बातचीत के लिए सीनियर नेताओं की एक कमेटी बनाई है। इसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह शामिल हैं।
सहयोगी दलों से बातचीत का एजेंडा क्या हो, उन्हें मंत्रिमंडल में किस अनुपात में जगह दी जाए और निर्दलीय सांसदों को कैसे जगह दी जाए इन बिन्दुओं पर इस बैठक चर्चा की गई है।
इसे भी पढ़ें