Friday, July 4, 2025

अब हर दोपहिया वाहन के साथ मिलेंगे दो हेलमेट, नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान [Now every two-wheeler will come with two helmets, a big announcement by Nitin Gadkari]

नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश में सड़क सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए दो पहिया वाहन निर्माताओं के लिए नया नियम लागू करने की घोषणा की है। इस नियम के तहत अब हर नई दोपहिया वाहन की खरीद पर कंपनी को दो आईएसआई प्रमाणित हेलमेट देना अनिवार्य होगा। यह घोषणा दिल्ली में आयोजित एक ऑटो समिट के दौरान की गई।

सड़क सुरक्षा को मिलेगी मजबूती

नितिन गडकरी ने कहा कि देश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है, खासकर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने से होने वाली मौतों को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। सरकार का यह प्रयास सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने और लोगों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक अहम कदम है।

हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने किया स्वागत

टू व्हीलर हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (THMA) ने इस फैसले का स्वागत किया है। THMA के अध्यक्ष राजीव कपूर ने इसे देश की सुरक्षा जरूरतों के अनुरूप एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह नियम सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए एक उम्मीद की किरण है, क्योंकि इससे दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी।

हेलमेट की गुणवत्ता और उपलब्धता होगी सुनिश्चित

हेलमेट निर्माता संघ ने सरकार को भरोसा दिलाया कि वे गुणवत्तापूर्ण आईएसआई हेलमेट के उत्पादन को बढ़ाएंगे और पूरे देश में इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। THMA ने इसे सड़क सुरक्षा में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह कदम भारत में सुरक्षित और समझदारी भरी दोपहिया यात्रा के नए युग की शुरुआत करेगा।

इसे भी पढ़ें

नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50% कमी लाने का लक्ष्य

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

आज होगा CUET UG परिणाम जारी, जानें कब और कैसे चेक करें अपना स्कोर [CUET UG result will be released today, know when and...

CUET UG result: नई दिल्ली, एजेंसियां। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img