नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाना है।
उन्होंने ग्लोबल रोड इन्फ्राटेक समिट में बताया कि भारत में खराब सिविल इंजीनियरिंग, गलत सड़क डिजाइन और अनुचित रोड साइन के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। गडकरी ने सड़क निर्माण उद्योग से नई तकनीकों और पर्यावरण-friendly सामग्रियों का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, कड़े कानून और जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता बताई। समिट में नई तकनीकों पर चर्चा
इस समिट का आयोजन इंटरनेशनल रोड फेडरेशन-इंडिया चैप्टर (IRF-IC) द्वारा किया गया। इस इवेंट का मकसद नई तकनीकों को प्रदर्शित करना, ज्ञान का आदान-प्रदान करना और सरकार तथा निजी संगठनों के बीच नेटवर्किंग को बढ़ावा देना है।
इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (IRF) के प्रेसिडेंट एमेरिटस के के कपिला ने कहा कि यह समिट एक एक्सपो और कॉन्फ्रेंस के रूप में आयोजित की जा रही है। जो सड़क निर्माण उद्योग में नए इनोवेशन को बढ़ावा देने और सुरक्षित इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में मदद करेगी।
इस मौके पर IRF, जिनेवा की डायरेक्टर जनरल सुजाना जम्माटारो, IRF इंडिया चैप्टर के प्रेसिडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह और IRF के वाइस प्रेसिडेंट अखिलेश श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे।
इसे भी पढ़ें
साल 2024 के अंत तक उत्तराखंड की सड़कें अमेरिका जैसी हो जाएंगी: गडकरी