देवघर। गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बन रही है। केंद्रीय कई योजनाओं की लोग सराहना कर रहे हैं।
सांसद ने कहा कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए गंगा का पानी संथाल परगना में पहुंचाने, सिंचाई के लिए पुनासी डैम के तैयार होने और बुढ़ई जलाशय योजना को पूरा कर पानी की समस्या का समाधान करेंगे।
पहली कैबिनेट में बेरोजगारों को रोजगार देने, युवा बेरोजगारों को काम देने, सहारा में जिन लोगों का पैसा फंसा है, उनका पैसा कैसे वापस मिले, पारा शिक्षकों के नियमितीकरण अनुबंध कर्मियों के नियमितीकरण, यहां के स्थानीय लोगों को के लिए रोजगार सृजन यह सब भाजपा के मेनिफेस्टो में शामिल है।
सांसद ने कहा कि उन्होंने खुद चार चुनाव लड़ा है और चार चुनाव लड़ाने का अनुभव उन्हें है, जिसके आधार पर कह सकते हैं कि संथाल परगना में भारतीय जनता पार्टी के आगे कोई विपक्ष नहीं है। राज्य में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
इसे भी पढ़ें
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का दिया ‘सुबूत’