रांची। रामगढ़ के मांडू विधानसभा सीट से आजसू विधायक निर्मल महतो ने अपने बयान से सियासत में हलचल मचा दी है। उनका कहना है कि वो मांडू सीट से इस्तीफा देंगे। ताकि इस सीट से सुदेश महतो फिर से चुनाव लड़ सके। उनसे मिलकर वो जल्द इस सीट से इस्तीफा देंगे।
आजसू के एकमात्र विधायकः
निर्मल महतो आजसू के एक मात्र विधायक हैं। आजसू 10 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, पर जीत केवल मांडू में मिल सकी। आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने सिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। पर उन्हें झामुमो के अमित महतो ने हरा दिया। वहीं, मांडू विधानसभा सीट पर निर्मल महतो ने कांग्रेस के जयप्रकाश पटेल को मात्र 231 वोट से हराया है।
कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी करें- निर्मल महतो
निर्मल महतो ने कहा- यह जीत मैं सुदेश महतो, चंद्र प्रकाश चौधरी, बीजेपी-आजसू के तमाम नेता और मांडू विधानसभा के एक-एक लोगों को देता हूं। लेकिन मैं स्वेच्छा से मांडू विधानसभा सीट सुदेश महतो के लिए छोड़ने के लिए तैयार हूं।
मैं जल्द सुदेश महतो से मिलकर रिजाइन करुंगा और मेरा आग्रह है तमाम कार्यकर्ताओं से कि वो चुनाव की तैयारी करें। हम लोग सुदेश महतो को मांडू से विधायक बनकर विधानसभा भेजेंगे।
इसे भी पढ़ें
मांडू के विधायक के कांग्रेस में शामिल होने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा : भाजपा