Ghatsila by-election:
घाटशिला। घाटशिला उपचुनाव में 9वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है, जिसमें झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन अपनी मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सोमेश सोरेन को कुल 46,150 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 30,465 वोट मिले हैं। लगातार बढ़त के साथ सोमेश सोरेन जीत की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। रांची से मिली जानकारी के अनुसार, हर राउंड में झामुमो उम्मीदवार का अंतर बढ़ता जा रहा है, जिससे उनके समर्थकों में उत्साह है। वहीं, भाजपा खेमे में बढ़त कम होने को लेकर चिंता बनी हुई है।



