रांची। स्टूडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति की वार्षिक बैठक में 65वें वर्ष छठ पूजा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इसमें पिछले साल के आय-व्यय का ब्योरा दिया गया और पुरानी कमेटी भंग की गई।
समिति संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने प्रशासन व नगर निगम से आग्रह किया कि छठ पूजा के पहले बड़ा तालाब सहित राजधानी के सभी तालाबों की साफ-सफाई कराई जाए।
पूजा से पहले सभी छठ घाटों को साफ किया जाए। कोलकाता के मालाकार द्वारा आकर्षक पुष्प सज्जा व विद्युत सज्जा कराई जाएगी।
ये है नई कमेटीः
बैठक में राजीव रंजन मिश्रा व विनय सरावगी को मुख्य संरक्षक बनाया गया। शंकर दुबे, कैलाश केसरी, अशोक पुरोहित, शमशेर आलम, प्रणय कुमार, रमेश सिंह, साहेब अली व सुशील केजरीवाल संरक्षक चुने गए।
वहीं, रतन जालान, किशोर साहू, गोपाल पारीक व सूरजभान सिंह संयोजक बनाए गए।
इसे भी पढ़े