सीएम ने जारी की मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त
बोकारो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो के ललपनिया में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त जारी की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि दो साल तक कोरोना ने हमको परेशान किया। अगल-बगल के राज्य में अफरा-तफरी का माहौल था। लेकिन झारखंड जैसे पिछड़े राज्य में हमने महसूस भी नहीं होने दिया कि कोरोना कैसे आया और कैसे गया।
हमने दो मंत्री को खो दिया। दो साल कोरोना ने तंग किया। जब हम काम करना शुरू किए तो विपक्ष के लोग हमारा टांग खींचने लगे। झूठा आरोप लगाने लगे।
सरकार बनाने के वक्त हमारा हुलिया कैसा था और आज हमारा हुलिया कैसा है। इन बेईमानों ने मुझे कुत्ता बिल्ली की तरह लुका छिपी करने पर मजबूर किया।
झूठा आरोप लगा के इन लोगों ने मुझे बहुत परेशान किया। अंत में नहीं सका तो जेल में डाल दिया। लेकिन जब किसी के ऊपर गरीब गुरबा का आशीर्वाद होता है तो उसका कोई बाल भी बाका नहीं कर पाता है। आज इसी का नतीजा है कि फिर से हम आपके बीच हैं।
200 यूनिट फ्री बिजली दे रहे है
उन्होंने कहा कि पहले 2-4 लोग को पेंशन मिलता था। अब दिया लेकर ढूंढने से भी ऐसा कोई नहीं मिलेगा जिसको पेंशन नहीं मिलता है।
आज हम 18 साल से 49 साल की महिलाओं को सम्मान राशि दे रहे हैं। आज दूसरा किस्त जारी होने जा रहा है। कल करम पर्व है। आज आपके खाते में मंईयां योजना का दूसरा किस्त जाएगा।
इससे आप त्योहार मनाईए। आज हमने 200 यूनिट बिजली माफ कर दिया है। यहां तक कि पहले का बकाया भी माफ कर दिया है।
हम आपके बीच ये देखने आते हैं कि जो काम हमने आपके लिए किया है वह आपतक पहुंचा है या नहीं। हमारी सरकार रांची से नहीं गांव से चलेगी। गांव में आज सरकार के लोग पहुंच रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जारी करेंगे मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त, 45 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ