ONGC Tribal Affairs Ministry project
नई दिल्ली, एजेंसियां। ट्राइबल अफेयर्स मिनिस्ट्री ने 6 जनवरी नई दिल्ली में ऑइल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के साथ एक MoU साइन किया। ये आयोजन नई दिल्लीइ में हुआ।
EMRS की आधारभूत संरचना बढ़ेगी
इस MoU के तहत एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट किया जाएगा।
इस MoU में आदिवासी बच्चों को बेहतर एजुकेशन और सुविधाओं के लिए ONGC 28 करोड़ रुपए देगा।
