TMC MP Brian petition
नई दिल्ली, एजेंसियां। TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। याचिका में खराब टेक्निकल मैनेजमेंट और बड़े पैमाने पर योग्य वोटरों के नाम हटाने का आरोप लगाया गया है। याचिका में सीनियर सिटिजन्स को होने वाली दिक्कतों को भी रखा गया है। साथ ही चुनाव आयोग से BLOs को अनौपचारिक निर्देश देना बंद करने की अपील की गई है। मांग की गई है कि वोटर लिस्ट के दावों और आपत्तियों के लिए 15 जनवरी के बाद डेडलाइन बढ़ाई जाए।
