The Raja Saab controversy:
मुंबई, एजेंसियां। साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना अब कानूनी मोड़ ले चुकी है। फिल्म के प्रोड्यूसर एसकेएन ने फिल्म और उसके कलाकारों के खिलाफ आपत्तिजनक व भ्रामक टिप्पणियां करने वालों पर सख्त रुख अपनाते हुए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
प्रोड्यूसर ने बताया
प्रोड्यूसर एसकेएन ने बताया कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स फिल्म और उसके एक्टर्स को जानबूझकर निशाना बना रहे थे और अपमानजनक बातें फैला रहे थे, जिससे भ्रम और नकारात्मकता पैदा हो रही है। उन्होंने साफ किया कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि मारुति के निर्देशन में बनी ‘द राजा साब’ 9 जनवरी 2026 को रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आए। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिले-जुले रिव्यू मिले, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 200 करोड़ रुपये रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

