Pariksha Pe Charcha:
नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम ने इतिहास रच दिया है। इस पहल ने एक महीने में 3.53 करोड़ से अधिक पंजीकरण हासिल कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। यह रिकॉर्ड नागरिक सहभागिता मंच पर सर्वाधिक पंजीकरण के मामले में बना है। यह दूसरी बार है जब केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व वाले मंत्रालय की पहल से पीएम मोदी को गिनीज बुक का सम्मान मिला है।
‘परीक्षा पे चर्चा’
‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी परीक्षा के तनाव को कम करने के साथ-साथ छात्रों को प्रोत्साहित भी करते हैं। यह पहल परीक्षा के समय छात्रों में उत्साह और सकारात्मकता बढ़ाने का काम करती है।
धर्मेंद्र प्रधान ने इससे पहले 2015 में पेट्रोलियम मंत्री के रूप में ‘पहल’ योजना के तहत 12.57 करोड़ परिवारों को नकद लाभ हस्तांतरण के लिए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान दिलाया था। इसके अलावा मोदी सरकार की चार प्रमुख पहलों को विश्व स्तर पर मान्यता मिली है, जिनमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और प्रधानमंत्री जन धन योजना शामिल हैं।
यह रिकॉर्ड जन-जन से जुड़ने की प्रमाण है
यह रिकॉर्ड पीएम मोदी की जन-जन से जुड़ने की नीतियों और केंद्र सरकार की सफल पहलों का प्रमाण है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ से विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है और यह पहल देश के शिक्षा क्षेत्र में एक नई मिसाल साबित हो रही है। इस सफलता के साथ, मोदी सरकार की नीतियों और पहलों को वैश्विक स्तर पर भी सराहा जा रहा है, जिससे देश का नाम गौरवान्वित हो रहा है।
इसे भी पढ़ें
12 घंटे दौड़ कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पहुंचे ओड़िशा के सुमित

