Hisar SI murder:
हिसार, एजेंसियां। हरियाणा के हिसार में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। ढाणी श्यामलाल की गली नंबर-3 में देर रात बदमाशों ने पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) रमेश कुमार की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के वक्त एसआई रमेश घर पर ही थे। वे चीखते रहे, मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई भी पड़ोसी बाहर नहीं निकला।
क्या है मामला
मामला रात करीब 10.30 बजे का है, जब मोहल्ले में कुछ लोग शोर-शराबा कर रहे थे। एसआई रमेश ने जब उन्हें टोका तो बदमाश भड़क गए। थोड़ी देर बाद करीब 15 लोग डंडे, गंडासी और ईंटों से लैस होकर उनके घर पहुंच गए। “यह थानेदार है, पहले इसी को देखते हैं,” कहकर उन्होंने रमेश कुमार पर हमला बोल दिया। सिर पर ईंट से वार किया गया और उसके बाद लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की गई। रमेश की पत्नी बबली और भतीजा अमित ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक वे गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। पत्नी बेहोश हो गईं और भतीजे ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता-पुत्र सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। भागने की कोशिश में तीन आरोपी घायल हो गए, जिनके हाथ-पैर टूटे हैं। पुलिस ने मौके से एक कार और दो स्कूटी भी जब्त की हैं। एसआई रमेश कुमार का शुक्रवार शाम पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। एडीजीपी केके राव और एसपी शशांक कुमार सावन ने परिवार से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
परिवार के अनुसार
परिवार के अनुसार, रमेश जल्द ही एक महीने की छुट्टी लेने वाले थे और छोटी बेटी की शादी की तैयारी में थे। उनके सहयोगियों ने बताया कि वे बेहद मिलनसार और मददगार स्वभाव के थे। इस घटना से पूरे हिसार में शोक और आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोग इस बात से भी दुखी हैं कि रमेश कुमार की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें
Dularchand murder case: दुलारचंद हत्याकांड में बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज



