Shashi Tharoor:
नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत-अमेरिका संबंधों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बदले हुए सुर के बारे में प्रतिक्रिया दी है। थरूर ने कहा कि “मैं इस नए माहौल का स्वागत सावधानी के साथ करूंगा। कोई भी इतनी जल्दी भूलकर माफ नहीं कर सकता।” उन्होंने यह भी कहा कि भारतीयों को जो वास्तविक परिणाम भुगतने पड़े, उन्हें ध्यान में रखते हुए ट्रंप द्वारा पहुंचाई गई चोट और अपमान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
Shashi Tharoor: थरूर ने बताया
थरूर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री ने दोनों देशों के महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों पर जोर दिया है, जो एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सरकारों और राजनयिकों को कुछ गंभीर सुधार कार्य करने की जरूरत है।
Shashi Tharoor: 50 प्रतिशत टैरिफ और अपमान को भुलाया नहीं जा सकता
थरूर ने कहा कि भारत अमेरिकी नीतियों के कारण हुए अपमान और 50 प्रतिशत टैरिफ को पूरी तरह से नहीं भूल सकता। उन्होंने ट्रंप की अस्थिर प्रकृति का हवाला देते हुए कहा कि इससे भारत में पीड़ा और अपमान हुआ है।
Shashi Tharoor: रूस के साथ व्यापार और तेल पर बयान
थरूर ने रूस के साथ भारत के व्यापार और तेल खरीद पर भी बात की। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा परिपक्वता दिखाई और यह समझना जरूरी है कि भारत एक संप्रभु राष्ट्र है और अपने फैसले खुद ले सकता है। उन्होंने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत पर ज्यादा जिम्मेदारी डालना उचित या न्यायसंगत नहीं है।
इसे भी पढ़ें
