Ram Charan: राम चरण का गाना ‘चिकरी चिकरी’ तोड़ा शाहरुख-अल्लू अर्जुन का रिकॉर्ड, जाह्नवी कपूर की अदाओं ने लूटी महफिल

Juli Gupta
2 Min Read
Ram Charan: चेन्नई, एजेंसियां। साउथ सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'पेड्डी' का पहला गाना

Ram Charan:

चेन्नई, एजेंसियां। साउथ सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘पेड्डी’ का पहला गाना ‘चिकरी चिकरी’ रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। गाने ने यूट्यूब पर पहले 24 घंटे में ही 46 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए, जिससे शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन के रिकॉर्ड तोड़ दिए गए। पहले यह रिकॉर्ड 2023 में शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ के गाने ‘जिंदा बंदा’ और 2024 में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ के गाने ‘किसिक’ के नाम था।

गाने ‘चिकरी चिकरी’ को एआर रहमान और मोहित चौहान ने तैयार किया

इसकी धुन और बोल इतनी आकर्षक हैं कि एक बार सुनते ही थिरकने का मन करता है। राम चरण के स्टाइलिश डांस मूव्ज और लंबी दाढ़ी, लंबे बालों वाला अंदाज फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, जाह्नवी कपूर की अदाएं और कैमरे पर उनका आकर्षक अंदाज भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।

कौन है फिल्म ‘पेड्डी’ का निर्देशन

फिल्म ‘पेड्डी’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसका निर्देशन बुची बाबू कर रहे हैं। फिल्म में राम चरण और जाह्नवी कपूर के अलावा मिर्जापुर फेम दिव्येंदु शर्मा, जगपति बाबू और शिवा राजकुमार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी खेल और जुनून के इर्द-गिर्द घूमती है और दर्शकों को थ्रिल, मनोरंजन और प्रेरणा का मिश्रण देने का दावा करती है।’पेड्डी’ का सिनेमाघरों में रिलीज़ का दिन 27 मार्च 2026 तय किया गया है। फैंस को अब राम चरण और जाह्नवी कपूर के जोड़ी का शानदार कमबैक देखने का बेसब्री से इंतजार है।

कुल मिलाकर, ‘चिकरी चिकरी’ ने रिलीज होते ही रिकॉर्ड तोड़े, गाने के साथ फिल्म की उत्सुकता भी बढ़ा दी है, और राम चरण-जाह्नवी की जोड़ी को दर्शकों का प्यार मिलना शुरू हो गया है।

Share This Article