PM Modi farmer schemes:
नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) में किसानों के लिए दो बड़ी योजनाओं — ‘पीएम धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ का शुभारंभ करेंगे। इन योजनाओं के माध्यम से कृषि क्षेत्र में कुल 35,440 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसानों से सीधा संवाद भी करेंगे और कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य पालन से जुड़ी 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि “11 अक्टूबर का दिन भारत के कृषि और ग्रामीण विकास के इतिहास में नया अध्याय जोड़ेगा।”
पीएम धन-धान्य कृषि योजना (PM Dhan Dhanaya Krishi Yojana)
इस योजना का कुल परिव्यय 24,000 करोड़ रुपये है। इसका लक्ष्य 100 कम उपज वाले जिलों में कृषि उत्पादकता बढ़ाना, फसल विविधीकरण को बढ़ावा देना, सिंचाई सुविधाओं में सुधार, और भंडारण व प्रसंस्करण ढांचे को मजबूत बनाना है। इसके तहत पंचायत और प्रखंड स्तर पर फसल भंडारण केंद्र बनाए जाएंगे और किसानों को ऋण की आसान उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
दलहन आत्मनिर्भरता मिशन (Dalhan Aatmanirbharta Mission)
11,440 करोड़ रुपये की इस योजना का उद्देश्य भारत को दाल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना है। इसके तहत दालों की खेती का क्षेत्र बढ़ाया जाएगा, उत्पादकता सुधारी जाएगी और खरीद, भंडारण व प्रसंस्करण की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।इसके अलावा प्रधानमंत्री 5,450 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और 815 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इनमें कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केंद्र, आईवीएफ लैब्स, दूध पाउडर संयंत्र, और मत्स्य पालन चारा संयंत्र शामिल हैं।
प्रधानमंत्री प्राकृतिक खेती मिशन के तहत प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे और उन किसानों से बातचीत करेंगे जिन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है।
इसे भी पढ़ें
