PM Modi Uttar Pradesh visit:
लखनऊ, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर लखनऊ पहुंचेंगे और राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे।
230 करोड़ की लागत से बना है प्रेरणा स्थलः
राष्ट्र प्रेरणा स्थल को एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित किया गया है। लगभग 230 करोड़ रुपए की लागत से 65 एकड़ में इसे तैयार गया है। इस परिसर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं लगाई गईं हैं।
