Palash Muchhal controversy: स्मृति मंधाना विवाद के बाद फिर घिरे पलाश मुच्छल, दोस्त से 40 लाख की ठगी का आरोप

3 Min Read

Palash Muchhal controversy:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के पूर्व मंगेतर और सिंगर-डायरेक्टर पलाश मुच्छल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन पर मंधाना के करीबी दोस्त से 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है।

सिंगर और फिल्म निर्देशक पलाश मुच्छल की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। पहले उन पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना को धोखा देने के आरोप लगे थे और अब उनके खिलाफ 40 लाख रुपये के कथित फ्रॉड का मामला सामने आया है। यह आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि स्मृति मंधाना के दोस्त वैभव माने ने लगाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैभव माने सांगली के रहने वाले हैं और उनकी मुलाकात पलाश मुच्छल से दिसंबर 2023 में हुई थी। बताया जा रहा है कि स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना ने ही वैभव की मुलाकात पलाश से करवाई थी। इसी दौरान पलाश ने अपनी फिल्म ‘नजरिया’ में निवेश का प्रस्ताव रखा।

फिल्म में निवेश का दिया था भरोसा

आरोप है कि पलाश मुच्छल ने वैभव माने को फिल्म में निवेश करने पर मोटा मुनाफा दिलाने का वादा किया था। पलाश ने कहा था कि फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होते ही निवेश की रकम के साथ प्रॉफिट भी वापस कर दिया जाएगा। इस भरोसे पर वैभव ने करीब 40 लाख रुपये फिल्म में निवेश कर दिए।

हालांकि, फिल्म ‘नजरिया’ न तो बन पाई और न ही रिलीज हुई। इसके बावजूद पलाश ने वैभव के पैसे लौटाने से कथित तौर पर इनकार कर दिया। कई महीनों तक इंतजार और संपर्क की कोशिशों के बाद भी जब रकम वापस नहीं मिली, तो वैभव ने पुलिस का रुख किया।

पुलिस तक पहुंचा मामला

वैभव माने ने पुलिस अधीक्षक को इस लेन-देन से जुड़े दस्तावेज भी सौंपे हैं, जिनसे पैसों के निवेश और वादों की पुष्टि होती है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

पहले भी विवादों में रहे पलाश

गौरतलब है कि नवंबर 2025 में स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी की खबरें चर्चा में थीं। रस्में शुरू होने के बाद अचानक शादी टूटने की खबर आई थी। बाद में यह साफ किया गया कि दोनों अब साथ नहीं हैं। दोनों करीब छह साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। अब यह नया आरोप पलाश की छवि पर और सवाल खड़े कर रहा है।

Share This Article
Exit mobile version