Smriti Mandhana’s boyfriend:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वुमन्स वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने 52 रनों से जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। फैंस, क्रिकेट लवर्स और सेलेब्स सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बधाई दे रहे हैं।
पलाश मुच्छल ने कैप्शन में लिखा
इसी बीच भारतीय टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल ने भी इंस्टाग्राम पर दो खास पोस्ट शेयर किए, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। पहली तस्वीर में उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ स्मृति की झलक साझा की और कैप्शन लिखा – “सबसे आगे हैं हम हिंदुस्तानी।” दूसरी तस्वीर में पलाश और स्मृति मैदान में साथ नजर आ रहे हैं, जहां दोनों के हाथों में ट्रॉफी है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा – “क्या मैं सपना देख रहा हूं?”फैंस इन तस्वीरों पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में ‘फायर’ और ‘हार्ट’ इमोजी शेयर कर रहे हैं।
मैच की बात करें
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 87, दीप्ति शर्मा ने 58 और स्मृति मंधाना ने 45 रन का योगदान दिया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि शेफाली वर्मा ने 2 विकेट हासिल किए।इस जीत के साथ भारत ने पहली बार वुमन्स वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की है, और यह पल भारतीय क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया है।
इसे भी पढ़ें
ODI World Cup: एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनप्रीत बनी कप्तान



