Noida bomb threat: नोएडा और अहमदाबाद के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मची अफरा-तफरी

Anjali Kumari
3 Min Read

Noida bomb threat

नोएडा/अहमदाबाद, एजेंसियां। देश के दो बड़े शहरों नोएडा और अहमदाबाद में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार सुबह कई निजी स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम धमकी भेजी गई, जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत हाई अलर्ट जारी कर दिया।

नोएडा में स्कूलों की सघन तलाशी

नोएडा के कुछ नामी निजी स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। उत्तर प्रदेश पुलिस के निर्देश पर विभिन्न थानों से पुलिस बल, बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, फायर ब्रिगेड और बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) की टीमें स्कूल परिसरों में भेजी गईं।
नोएडा सेक्टर-62 स्थित फादर एंगल स्कूल में भी बम की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई।

साइबर सेल ने शुरू की तकनीकी जांच

धमकी भरे ई-मेल की जांच के लिए साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है। टीम ई-मेल के स्रोत, भेजने वाले की पहचान और धमकी के पीछे की मंशा का पता लगाने में जुटी है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि यह वास्तविक खतरा है या केवल अफवाह फैलाने की कोशिश।

अफवाहों से बचने की अपील

अधिकारियों ने कहा है कि फिलहाल सभी जगहों पर स्थिति नियंत्रण में और सामान्य है। लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि नागरिकों और छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

गुजरात के अहमदाबाद में भी धमकी

इसी तरह गुजरात के अहमदाबाद के पश्चिमी इलाके के कई स्कूलों को भी ई-मेल से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही अहमदाबाद क्राइम ब्रांच, बम स्क्वॉड और फोरेंसिक विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पूरी सतर्कता बरती जा रही है और जांच पूरी होने तक स्कूल परिसरों में कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

Share This Article