Goa night club fire
पणजी, एजेंसियां। गोवा के रोमियो लेन नाइट क्लब अग्निकांड में आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी थी, लेकिन उन्हें अंतरिम राहत नहीं मिली। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी और राज्य से विस्तृत जवाब मांगा। आरोपी भाइयों ने चार हफ्ते की ट्रांजिट अग्रिम जमानत मांगी थी ताकि थाईलैंड से लौटने के बाद उन्हें तुरंत गिरफ्तार न किया जाए।
कोर्ट की याचिका पर सवाल
अभियुक्तों के वकील ने मेडिकल कारणों (मिर्गी और हाई ब्लड प्रेशर) और लाइसेंसधारी होने का हवाला देते हुए कहा कि क्लब के मालिक वे नहीं हैं। हालांकि, कोर्ट ने याचिका पर सवाल उठाया कि आरोपी शारीरिक रूप से कोर्ट के क्षेत्र में मौजूद नहीं हैं। राज्य के वकील ने कहा कि आरोपी देश छोड़कर भाग गए हैं और पहले ही गैर-जमानती वारंट जारी हो चुका है। गोवा पुलिस लूथरा भाइयों को वापस लाने के लिए CBI से संपर्क कर चुकी है और इंटरपोल के जरिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराने की तैयारी में है।
सौरभ और गौरव लूथरा कई रेस्तरां और बार के मालिक हैं, जिनका व्यवसाय दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गोवा, भोपाल, इंदौर, देहरादून, लखनऊ और दुबई तक फैला है।

