IND vs AUS 5th T20: आज ब्रिस्बेन में आखिरी मुकाबला, भारत के पास इतिहास रचने का मौका

3 Min Read

IND vs AUS 5th T20:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज (शनिवार) ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 1:15 बजे होगा। भारत इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है। पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीत लेती है, तो वह ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी बार T20 सीरीज अपने नाम करेगी।

टी20 में ऑस्ट्रेलिया पर हावी भारत

अब तक दोनों टीमों के बीच 36 T20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें भारत ने 22 और ऑस्ट्रेलिया ने 12 जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हुए 16 मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है उसने 9 मुकाबले जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5 में जीत मिली है।

अभिषेक शर्मा का धमाल, गेंदबाजी में वरुण का जलवा

टीम इंडिया के युवा स्टार अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने सीरीज के चार मैचों में 140 रन बनाए हैं, वो भी 159.09 के स्ट्राइक रेट से। वहीं, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 5 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। टीम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, हालांकि शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है क्योंकि गिल को साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी रही फीकी

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज सीरीज में संघर्ष करते नजर आए हैं। कोई भी बल्लेबाज 100 रन तक नहीं बना सका। टिम डेविड 89 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर हैं। गेंदबाजी में नाथन एलिस और एडम जम्पा से उम्मीदें होंगी।

बुमराह के पास रिकॉर्ड का मौका

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में T20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर सकते हैं। ऐसा करने वाले वे अर्शदीप सिंह के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

मौसम डाल सकता है रोड़ा

ब्रिस्बेन में शाम के समय 35% बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे खेल प्रभावित हो सकता है। अगर मौसम साफ रहा, तो भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा।

इसे भी पढ़ें

ODI series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की ए टीम घोषित, रोहित-विराट को नहीं मिला मौका

Share This Article
Exit mobile version