Kangana Ranaut:
मुंबई, एजेंसियां। सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘2016’ ट्रेंड जोर-शोर से चल रहा है, जिसमें लोग दस साल पुरानी फोटोज साझा कर अपनी यादें ताजा कर रहे हैं। इस ट्रेंड में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने भी हिस्सा लिया और साल 2016 से जुड़ी अपनी कड़वी यादों का खुलासा किया।कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी 2016 की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि उस साल उनका करियर शिखर पर था। “क्वीन” और “तनु वेड्स मनु रिटर्न्स” जैसी लगातार हिट फिल्मों के बाद मैं सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री बन गई थी, लेकिन जनवरी 2016 में उन्हें अपने एक सहकर्मी से विवादित लीगल नोटिस मिला, जिसने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी और उनके जीवन को चुनौतीपूर्ण बना दिया।
कंगना ने आगे बताया
कंगना ने आगे बताया, “सफलता जहर बन गई और जिंदगी नरक में बदल गई। लोगों ने पक्ष लिए और कई कानूनी लड़ाइयां हुईं। अगर मुझे पहले पता होता कि दस साल बाद मैं खुशहाल रहूंगी और 2016 का ड्रामा बाद में किसी के लिए मायने नहीं रखेगा, तो मैं उस समय इतना दुखी नहीं होती।”उन्होंने इस पोस्ट में यह भी कहा कि अब 2026 में वह अपने जीवन का आनंद ले रही हैं और उन कठिन अनुभवों ने उन्हें और मजबूत बनाया। कंगना ने अपने फॉलोअर्स से भी कहा कि हर मुश्किल समय अंततः गुजर जाता है और समय के साथ चीजें सही हो जाती हैं।
बता दें कि कंगना ने जिस लीगल नोटिस का जिक्र किया, वह ऋतिक रोशन ने उन्हें भेजा था। दोनों के बीच कानूनी लड़ाई ने मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में खूब सुर्खियां बटोरी थी।कंगना का यह पोस्ट उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच वायरल हो रहा है और लोग उनके अनुभवों और ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं।

