IRCTC Scam Case:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की उस अर्जी पर CBI से जवाब मांगा है जिसमें उन्होंने IRCTC स्कैम से जुड़े केस को मौजूदा जज विशाल गोगने से हटाकर किसी दूसरे जज को ट्रांसफर करने की मांग की है। प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज दिनेश भट्ट ने बुधवार को CBI को नोटिस जारी करते हुए 6 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
राबड़ी देवी ने जज पर भेदभाव का आरोप लगाया:
राबड़ी देवी ने चार मामलों IRCTC स्कैम, कैश-फॉर-जॉब्स केस और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामलों को ट्रांसफर करने की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने पाया कि तीन केस में सही एंटिटी को पार्टी नहीं बनाया गया है, इसलिए उन मामलों में संशोधित अर्जी दाखिल करने के लिए कहा गया। फिलहाल नोटिस सिर्फ IRCTC केस को लेकर जारी हुआ है।अपनी अर्जी में राबड़ी देवी ने जज पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा है कि वे प्रॉसिक्यूशन की तरफ झुके हुए नजर आते हैं और निष्पक्ष सुनवाई की उम्मीद कम होती दिख रही है। उनका आरोप है कि कई आदेश ऐसे रहे हैं जिनसे पक्षपात की आशंका बढ़ती है, इसलिए केस को ट्रांसफर किया जाना आवश्यक है।
क्या है मामला?
CBI ने IRCTC मामले में आरोप लगाया है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते एक निजी कंपनी को ठेका देने के बदले उनके परिवार ने जमीन और शेयर लिए। लैंड-फॉर-जॉब केस में भी इसी तरह जमीन लेकर नौकरियां देने का आरोप है। ईडी इन मामलों में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।

