IRCTC Recruitment: IRCTC में हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर के 64 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Juli Gupta
2 Min Read

IRCTC Recruitment:

चेन्नई, एजेंसियां। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर के 64 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट irctc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता:

UGC या AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी हॉस्पिटैलिटी और होटल एडमिनिस्ट्रेशन।
मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म के तहत इंडियन कुलिनरी इंस्टिट्यूट से कुलिनरी आर्ट्स में बीबीए/एमबीए।
होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग साइंस में बीएससी।
टूरिज्म और होटल मैनेजमेंट में एमबीए।
संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 साल का अनुभव आवश्यक।

आयु सीमाः

(1 अक्टूबर 2025 को लागू):
सामान्य वर्ग: 28 वर्ष
OBC: 31 वर्ष
SC/ST: 33 वर्ष
दिव्यांग उम्मीदवार: 38 वर्ष

चयन प्रक्रियाः

वॉक-इन इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल फिटनेस टेस्ट

सैलरीः

30,000 रुपए प्रति माह, अन्य भत्तों के साथ।
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि और स्थान
8 नवंबर 2025 – IHMCT, त्रिवेंद्रम (जी वी राजा रोड, कोवलम, त्रिवेंद्रम – 695527)
12 नवंबर 2025 – Institute of Hotel Management, बेंगलुरु (शेषाद्री रोड, एम एस बिल्डिंग के पास, अंबेडकर विधि, बेंगलुरु – 560001)
15 नवंबर 2025 – IHMCT & AN, चेन्नई (सीआईटी कैंपस, तिरामणी, चेन्नई – 600113)
18 नवंबर 2025 – State Institute of Hotel Management & Catering Technology, थुवाकुड़ी (तंजावुर रोड, थुवाकुड़ी, तमिलनाडु – 620015)

इसे भी पढ़ें

Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, इंजन का शीशा टूटा

Share This Article