T20 match: भारत अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच आज, शुभमन और हार्दिक की वापसी

Anjali Kumari
1 Min Read

T20 match:

कटक, एजेंसियां। भारत में साउथ अफ्रीका ने पिछली टी-20 सीरीज 2015 में जीती थी। उसके बाद से प्रोटियाज (साउथ अफ्रीका) यहां तीन बार टी-20 सीरीज खेलने आए, लेकिन एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पाए। ओवरऑल सीरीज रिकॉर्ड भी भारत के पक्ष में है। दोनों टीमों के बीच अब तक 10 टी-20 सीरीज हुईं, जिनमें भारत ने 5 और साउथ अफ्रीका ने 2 जीतीं, जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रहीं।

कटक में होगा पहला मैचः

आज मंगलवार 9 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत वनडे सीरीज 2-1 से जीत चुका है और टी-20 में भी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा। साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी।

गिल और हार्दिक की वापसीः

2018 से अब तक अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ न भारत में और न ही अपने घरेलू मैदान पर कोई टी-20 सीरीज जीत पाई है। पहला टी-20 शाम 7 बजे शुरू होगा और टॉस 6:30 बजे होगा। इस मैच में उप-कप्तान शुभमन गिल और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के बाद वापसी करेंगे।

Share This Article