Vande Bharat Express:
कोलकाता, एजेंसियां। हावड़ा और कामाख्या के बीच संचालित देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों को जल्द ही मांसाहारी भोजन का विकल्प मिलने वाला है। पूर्वी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि ट्रेन के मेन्यू में एक सप्ताह के भीतर नॉनवेज आइटम शामिल किए जा सकते हैं। फिलहाल इस ट्रेन में केवल शाकाहारी भोजन परोसा जा रहा है, जिसे लेकर कई यात्रियों ने आपत्ति जताई थी।
ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी
यह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलती है और रात की लंबी दूरी की यात्रा को ध्यान में रखते हुए इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यात्रियों की प्रतिक्रिया और मांग को देखते हुए रेलवे ने मेन्यू में बदलाव का फैसला किया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भोजन की गुणवत्ता और यात्रियों की पसंद का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि यात्रा अनुभव और बेहतर हो सके।
