Dube hits:
विशाखापट्टनम, एजेंसियां। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को भले ही 50 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी, लेकिन ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में दुबे ने मात्र 23 गेंदों में 65 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।
हार के बीच दुबे की चमक
सीरीज के पहले तीन मैच हार चुकी न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले में दमदार वापसी करते हुए भारत को बड़ा लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी, लेकिन शिवम दुबे की आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच को रोमांचक जरूर बना दिया। दुबे ने मुश्किल हालात में भी बिना दबाव के बड़े शॉट्स लगाए और अपनी पावर हिटिंग का शानदार नमूना पेश किया।
एक ओवर में 28 रन, रोहित शर्मा की बराबरी
इस मैच में शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी के एक ओवर में 28 रन बटोरकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली। रोहित शर्मा ने साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 28 रन बनाए थे। हालांकि दुबे युवराज सिंह का 36 रन वाला ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
मैच के बाद बोले दुबे
अपने प्रदर्शन पर बात करते हुए शिवम दुबे ने कहा कि वह लगातार मेहनत कर रहे हैं और अब उनका माइंडसेट पहले से काफी बेहतर हो गया है। उन्होंने कहा, “अब मैं मैच की स्थिति को बेहतर ढंग से समझ पा रहा हूं। मुझे पता रहता है कि कौन सा गेंदबाज सामने होगा और किस तरह का शॉट खेलना है। इससे रिस्क लेना आसान हो जाता है।”इस पारी के साथ शिवम दुबे ने साफ कर दिया है कि वह टी20 क्रिकेट में भारत के लिए एक अहम मैच विनर साबित हो सकते हैं।
