Dhirendra Krishna Shastri: हिंदू लड़कियों, बनो दुर्गा, काली, न बनो बुर्के वाली” – बाबा धीरेंद्र का तगड़ा संदेश

2 Min Read

Dhirendra Krishna Shastri:

भोपाल, एजेंसियां। बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जिहाद को लेकर एक बार फिर जोरदार बयान दिया है। उन्होंने देश में विभिन्न प्रकार के जिहाद जैसे थूक जिहाद, लैंड जिहाद, लव जिहाद को लेकर चेतावनी दी है और हिंदू युवतियों को ‘दुर्गा बनो, काली बनो, कभी बुर्के वाली मत बनो’ का संदेश दिया है। बाबा धीरेंद्र का कहना है कि कुछ मानसिकता के लोग हिंदू बहनों को झांसे में लेकर अपने गलत मंसूबों को पूरा करते हैं, और जब वे सफल नहीं होते तो उन्हें जान से मार देते हैं।

हिंदू समाज से किया आह्वान

बाबा ने हिंदू समाज से आह्वान किया है कि वे जागरूक हो जाएं, क्योंकि अगर अब जागरूकता नहीं आई तो भविष्य में हालात और खराब हो सकते हैं। उन्होंने जात-पात के भेदभाव को खत्म करने की भी अपील की और कहा कि हम सब हिंदी भाई-भाई हैं।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का हिंदू एकता और जागरूकता पर जोर

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पहले भी कई मौकों पर हिंदू एकता और जागरूकता पर जोर दिया है। जुलाई में पटना में सनातन महाकुंभ के दौरान उन्होंने कहा था कि हिंदू एक हैं और जात-पात के नाम पर न लड़ें। उन्होंने बताया कि उनका सपना है ‘भगवा-ए-हिन्द’ का निर्माण, जो सभी हिंदुओं को एक सूत्र में बांधे।बाबा की यह बातें सामाजिक और राजनीतिक चर्चा का विषय बनी हुई हैं, जहां उनकी विचारधारा की गर्मजोशी से चर्चा हो रही है।

इसे भी पढ़ें

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज बाबा धाम में सुनाएंगे प्रवचन


Share This Article
Exit mobile version