Mohribandh road: करोड़ों की सड़क बनी खतरा, धनबाद में मोहरीबांध मार्ग धंसा

2 Min Read

Mohribandh road:

धनबाद। झरिया बलियापुर से पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मोहरीबांध के पास अचानक सड़क धंस गई है। यह सड़क लगभग दो साल पहले पथ निर्माण विभाग द्वारा करीब 44 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई थी। लेकिन अब इस सड़क के निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। सड़क के धंसने से बड़े वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है और बड़ी दुर्घटना टलने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

पासवान ने बताया

स्थानीय ग्रामीण सेलो पासवान ने बताया कि सड़क निर्माण में भारी लापरवाही बरती गई। न तो वाइब्रेटर मशीन का इस्तेमाल हुआ, न ही सही तरीके से बालू भरा गया। निर्माण के दौरान कोई भी मानक पालन नहीं किया गया। उनका कहना है कि यह सब कमीशनखोरी का खेल था। अगर निर्माण सही ढंग से होता तो आज सड़क धंसती नहीं।

कुंदन पासवान ने बताया

वहीं कुंदन पासवान ने बताया कि सड़क धंसने के कारण झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है क्योंकि पास में देवप्रभा आउटसोर्सिंग कोल परियोजना के तहत खनन और ब्लास्टिंग हो रहे हैं, जिससे भूमि अस्थिर हो गई थी।

कुंदन ने प्रशासन

कुंदन ने प्रशासन से स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराने और मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों। सड़क दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है।

इसे भी पढ़ें

कांटाटोली फ्लाईओवर पर दौड़ने लगी गाड़ियां, CM हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

Share This Article
Exit mobile version