Sara Tendulkar:
कैनबरा, एजेंसियां। ऑस्ट्रेलियाई सरकार अपने देश में टूरिज्म बढ़ाने के लिए एक बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने जा रही है, जिसमें भारत समेत कई बड़े देशों में प्रचार किया जाएगा। इस 13 करोड़ डॉलर (लगभग 1137 करोड़ रुपये) के कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर चुनी गई हैं भारतीय क्रिकेट के महान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर।
कैंपेन का उद्देश्य और विस्तार
यह “Come and Say G’day” अभियान भारत, अमेरिका, यूके, चीन, जापान समेत कई देशों में शुरू होगा, जिससे लोगों को ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के लिए प्रेरित किया जा सके। प्रत्येक देश से एक प्रसिद्ध शख्सियत को इस अभियान का हिस्सा बनाया गया है, जो अपने अनुभव साझा कर लोगों को वहां घूमने का प्रोत्साहन देगा।
सारा तेंदुलकर का ऑस्ट्रेलिया से खास लगाव
सारा तेंदुलकर पहले भी कई बार ऑस्ट्रेलिया घूमने जा चुकी हैं और वहां उनके कई दोस्त भी हैं, जिनमें पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन की बेटी भी शामिल हैं। सारा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा की तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख पर्यटन स्थल
इस अभियान में सिडनी का ओपेरा हाउस, सिडनी हार्बर ब्रिज, रॉयल बोटेनिक गार्डन, ग्रेट बैरियर रीफ, उलुरु और मेलबर्न जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों को भी प्रमोट किया जाएगा, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।
प्रबंध निदेशक का बयान
टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया की प्रबंध निदेशक फिलिपा हैरिसन ने कहा, “हमारे नए अभियान में विभिन्न देशों की जानी-मानी हस्तियां अपने ऑस्ट्रेलिया के अनुभव साझा करेंगी, जिससे और अधिक लोग यहां आने के लिए प्रेरित होंगे।”
इसे भी पढ़ें
