Gold and silver prices: सोना-चांदी की कीमतों में फिर तेजी, MCX पर गोल्ड 119,890 और सिल्वर 145,271 रुपये

2 Min Read

Gold and silver prices:

मुंबई, एजेंसियां। घरेलू कमोडिटी बाजार में पिछले कुछ दिनों सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट के बाद बुधवार को इनकी कीमतों में फिर तेजी आई है। इस तेजी का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी को बताया जा रहा है। निवेशकों की निगाहें अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में संभावित कटौती पर टिकी हुई हैं।

MCX में सोना-चांदी का कारोबारः

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर एक्सपायरी वाला सोना 1,19,647 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला, जबकि मंगलवार को यह 1,19,646 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 1,44,761 रुपये प्रति किलो के भाव पर खुली, जबकि मंगलवार को यह 1,44,342 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। सुबह 11:40 बजे दिसंबर एक्सपायरी वाला सोना 244 रुपये यानी 0.20 प्रतिशत बढ़कर 1,19,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसी दौरान चांदी 929 रुपये यानी 0.64 प्रतिशत बढ़कर 1,45,271 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।

बुलियन रेटः

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार, 29 अक्टूबर को देश में 24 कैरेट (999 फाइन) सोना 1,18,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध था। 22 कैरेट सोना 1,15,210 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,41,896 रुपये प्रति किलो पर बेची जा रही थी। ये आंकड़े मंगलवार रात के हैं, इसलिए बुधवार को कीमतों में बदलाव हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

Gold Price: सोना ₹1,913 और चांदी ₹1,631 सस्ते, 8 दिन में गोल्ड की कीमत ₹10,420 और चांदी की ₹25,830 कम हुई


Share This Article
Exit mobile version