Punjab: फतेहगढ़ साहिब में रेलवे ट्रैक पर धमाका, RDX के इस्तेमाल की आशंका

Anjali Kumari
2 Min Read

RDX suspected explosion

चंडीगढ़, एजेंसियां। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में शुक्रवार रात करीब 11 बजे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें रेलवे लाइन का लगभग 12 फीट लंबा हिस्सा पूरी तरह उड़ गया। धमाका खानपुर फाटक के पास उस समय हुआ जब मालगाड़ी ट्रैक से गुजर रही थी। इसमें मालगाड़ी के इंजन को नुकसान पहुंचा और सुरक्षा अधिकारी अनिल शर्मा मामूली रूप से घायल हुए।

विस्फोट में RDX के इस्तेमाल की संभावना

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने विस्फोट में RDX जैसे शक्तिशाली विस्फोटक के इस्तेमाल की संभावना जताई है। फॉरेंसिक टीम (FSL) मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए पहुंची है ताकि विस्फोटक की सटीक प्रकृति का पता लगाया जा सके।

इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत

विस्फोट के बाद प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। घायल अधिकारी का इलाज करके उन्हें छुट्टी दे दी गई है। रेलवे और पुलिस विभाग अब युद्ध स्तर पर ट्रैक की मरम्मत कर मालगाड़ियों का संचालन जल्द बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है। यह घटना गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले हुई, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।

Share This Article