Man died in lift:
भोपाल, एजेंसियां। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। शहर की पॉश कॉलोनी चिनार ड्रीम सिटी में 77 वर्षीय बुजुर्ग की लिफ्ट के डक्ट में गिरकर मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि बुजुर्ग का शव करीब 10 दिनों तक लिफ्ट के नीचे दबा रहा और इस दौरान लिफ्ट ऊपर-नीचे चलती रही, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब सोसाइटी में तेज बदबू फैलने लगी, तब इस दर्दनाक हादसे का खुलासा हुआ।
मृतक की पहचान गिरी गोस्वामी (77) के रूप में हुई है, जो मिसरोद थाना क्षेत्र की चिनार ड्रीम सिटी कॉलोनी में रहते थे। पुलिस के मुताबिक, करीब 10 दिन पहले परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि गिरी गोस्वामी कई दिनों से लापता हैं। पुलिस ने तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया।
बदबू से हुआ खुलासा
करीब 10 दिन बाद जब सोसाइटी की लिफ्ट से दुर्गंध आने लगी तो लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। लिफ्ट की जांच की गई तो नीचे डक्ट में एक शव मिला, जिसकी पहचान गिरी गोस्वामी के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लिफ्ट में सवार होने के दौरान वह अचानक लिफ्ट के डक्ट में गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों और सोसाइटी के लोगों का आरोप
परिजनों का कहना है कि गिरी गोस्वामी घर से किसी काम के लिए निकले थे और सोसाइटी की लिफ्ट में सवार हुए थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। वहीं, सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने इसे प्रबंधन की गंभीर लापरवाही बताया है। उनका आरोप है कि कॉलोनी की लिफ्टें लंबे समय से खराब हालत में थीं और कई बार शिकायत करने के बावजूद उनकी मरम्मत या सुरक्षा जांच नहीं कराई गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते लिफ्ट की उचित जांच और रखरखाव किया गया होता, तो इस दर्दनाक हादसे को टाला जा सकता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सोसाइटी प्रबंधन की भूमिका भी खंगाली जा रही है।

