Delhi blast:
नई दिल्ली, एजेंसियां। देश की राजधानी सोमवार शाम एक भीषण धमाके से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक Hyundai i20 कार में विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत और 24 लोग घायल हो गए। अब धमाके से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें काला मास्क पहने एक व्यक्ति कार चलाता हुआ दिखाई दे रहा है।
सीसीटीवी में यह सफेद रंग की i20 कार भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक से गुजरती दिख रही है। फुटेज में कार चला रहा संदिग्ध मोहम्मद उमर बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। वीडियो में देखा गया कि कार पार्किंग में प्रवेश करती है और संदिग्ध व्यक्ति का हाथ खिड़की पर दिखाई देता है। जांच एजेंसियां फुटेज के आधार पर उसकी पहचान में जुटी हैं। धमाका शाम 6:52 बजे उस समय हुआ जब कार धीमी रफ्तार से ट्रैफिक में आगे बढ़ रही थी। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज़ आईटीओ चौराहे तक (करीब ढाई किलोमीटर दूर) सुनाई दी। धमाके में आसपास खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने करीब 7:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों के अनुसार, 6 कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटो जलकर राख हो गए। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया:
गृह मंत्री अमित शाह ने देर रात घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि जांच एजेंसियां “पूरी गहनता से तह तक जाएंगी”। उन्होंने बताया कि एनआईए, एनएसजी, एफएसएल, खुफिया ब्यूरो और दिल्ली पुलिस मिलकर जांच कर रही हैं। शाह ने एलएनजेपी अस्पताल जाकर घायलों का हाल भी लिया और कहा कि “किसी भी एंगल को खारिज नहीं किया जा रहा है।” इस बीच, अमेरिका ने भी दिल्ली धमाके की जांच में मदद की पेशकश की है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और आतंकी हमले की आशंका से इनकार नहीं किया गया है।











