Delhi Blast:
नई दिल्ली, एजेंसियां। राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम हुए बम धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार देर रात गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में शाह ने स्पष्ट कहा कि इस हमले में शामिल हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया कि जांच तेजी से पूरी की जाए और किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा न जाए।
यह बैठक कर्तव्य पथ स्थित कर्तव्य भवन में आयोजित की गई, जिसमें गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी निदेशक तपन डेका, एनआईए प्रमुख सदानंद वसंत दाते, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलछा और जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात (वर्चुअल माध्यम से) शामिल हुए। बैठक में राजधानी की सुरक्षा स्थिति और धमाके की जांच की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ था धमाका:
सोमवार शाम करीब 7 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 और 4 के बीच खड़ी एक हुंडई i20 कार में जोरदार विस्फोट हुआ था। इस घटना में कई लोगों की मौत हुई और 24 से अधिक लोग घायल हुए। धमाके के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, एनआईए, एनएसजी और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी।
गृह मंत्री शाह ने घटना के कुछ ही समय बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त और आईबी प्रमुख से बातचीत की थी। प्रारंभिक समीक्षा के बाद गृह मंत्रालय ने इस विस्फोट को संभावित आतंकी साजिश मानते हुए जांच की जिम्मेदारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। एनआईए अब दिल्ली पुलिस से केस का औपचारिक रूप से कार्यभार संभालेगी और विस्फोट में इस्तेमाल विस्फोटक, आतंकी लिंक और फंडिंग चैनल की गहराई से जांच करेगी।
फरीदाबाद कनेक्शन की जांच में जुटी एजेंसियां:
सूत्रों के अनुसार, बैठक में फरीदाबाद में हाल ही में बरामद भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और दिल्ली धमाके के बीच संभावित संबंध पर भी चर्चा हुई। जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि कहीं दोनों घटनाओं के पीछे एक ही नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है। एनआईए जल्द ही औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज करेगी और दिल्ली पुलिस द्वारा जुटाए गए सभी साक्ष्य अपने कब्जे में लेगी। गृह मंत्रालय ने कहा है कि जांच हर स्तर पर तेज की जा रही है, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जा सके।

