Coordination Meeting of RSS: RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक जोधपुर में, मोहन भागवत और वरिष्ठ पदाधिकारी होंगे मौजूद

2 Min Read

Coordination Meeting of RSS:

नई दिल्ली, एजेंसियां। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक इस साल राजस्थान के जोधपुर में आयोजित की जा रही है। यह बैठक 5, 6 और 7 सितंबर 2025 को संपन्न होगी। इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, 32 सहयोगी संगठनों के 320 चयनित पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संगठन मंत्री भी बैठक में भाग लेंगे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य

Coordination Meeting of RSS:

बैठक का मुख्य उद्देश्य संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के बीच समन्वय बढ़ाना और राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श करना है। बैठक में देश के अलग-अलग राज्यों की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा होगी, जिसमें पंजाब, बंगाल और पूर्वोत्तर (North East) की स्थिति शामिल है। इसके अलावा राष्ट्रीय एकात्मता, सुरक्षा और सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक बातचीत और रणनीति तय की जाएगी।

सुनील आंबेकर ने बताया

Coordination Meeting of RSS:

संघ के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक में सभी संगठन अपने कार्य क्षेत्रों के अनुभव साझा करेंगे और हाल ही की महत्वपूर्ण घटनाओं का समीक्षात्मक विश्लेषण किया जाएगा। इसके साथ ही 2 अक्टूबर को नागपुर में संघ के शताब्दी वर्ष का विजयदशमी समारोह मनाया जाएगा और पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में शामिल प्रमुख संगठन और पदाधिकारी:

Coordination Meeting of RSS:

सरसंघचालक: मोहन भागवत

सरकार्यवाह: दत्तात्रेय होसबाले और अन्य 6 सहः सरकार्यवाह

संस्थाएं : राष्ट्र सेविका समिति, विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय किसान संघ, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आदि

जोधपुर में आयोजित यह बैठक संघ की राष्ट्रीय और सामाजिक कार्य रणनीतियों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

इसे भी पढ़ें

RSS chief Mohan Bhagwat: धर्म की रक्षा करने से ही सब की रक्षा होती है”, RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

Share This Article
Exit mobile version